CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत खजांची रोड कटरा बाजार मोहल्ला स्थित रूद्र फार्मा संचालक के ऊपर चाकू से हमला कर ₹36 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान पीड़ित दुकानदार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी निर्मल कुमार के 45 वर्षीय पुत्र विकास प्रसाद के द्वारा एक नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ भगवान बाजार थाने में चाकू घोंप लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. थाना को दिया फर्द बयान में दवा दुकानदार विकास प्रसाद के द्वारा बताया गया है कि वह बीती रात्रि कटरा स्थित रूद्र फार्मा दुकान को बंद कर रहे थे. तभी रिविलगंज थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला निवासी निकेश कुमार उनकी दुकान पर पहुंचा और बोला कि उसे प्यास लगी है. जिसके बाद उनके द्वारा उसे पीने के लिए पानी का बोतल दिया गया और वह पानी पीते पीते उनके दुकान के अंदर प्रवेश कर गया.
जिसके बाद उसके द्वारा उनके गल्ले में हाथ लगा दिया गया. यह देखकर वह उसका हाथ पकड़ लिये और बोले कि यह क्या कर रहे हो तो उसके द्वारा पॉकेट से चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया गया. तब तक पीछे से तीन युवक पहुंचे और उन लोगों के द्वारा उनके पीठ पर चाकू से वार कर दिया गया. जिसके बाद निकेश उनके गल्ले से ₹36 हजार निकाल लिया.
वहीं अन्य युवक ने उनके गले से सोने की चेन भी झपट लिया. जिसके बाद वे फरार हो गये. जिसके बाद मोहल्ले वालों और घर वालों के द्वारा उन्हें छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.