CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा जिले के ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर उड़ीसा के एक युवक की मौत हुई है, जिसकी पहचान उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से की गई है. मृतक की पहचान उड़ीसा जिले के बड़बिल थाना अंतर्गत बड़बिल गांव निवासी रामाशंकर यादव के 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव के रूप में की गई है. सूचना के बाद छपरा कचहरी जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
वही पुलिस के द्वारा उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है और परिवार वाले छपरा के लिए निकल चुके हैं. वहीं दूसरी घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत पटना में उपचार के क्रम में हो गई है. मृतक बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी दिलीप प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र मणि राज बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 2 दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया था, जिसके बाद उसे जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां, उपचार के क्रम में तीसरे दिन उसकी मौत हुई है.
उसके मौत की सूचना पर परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही परिवार वाले शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.