बालू माफियाओं से सांठगांठ में अवतार नगर थाना अध्यक्ष तो कर्तव्य हीनता में दरियापुर थाना अध्यक्ष नपे ; दो थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सारण एसपी ने किया निलंबित

बालू माफियाओं से सांठगांठ में अवतार नगर थाना अध्यक्ष तो कर्तव्य हीनता में दरियापुर थाना अध्यक्ष नपे ; दो थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सारण एसपी ने किया निलंबित

CHHAPRA DESK- सारण एसपी संतोष कुमार ने जिले के दो थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अवतार नगर थाना अध्यक्ष को जहां बालू माफियाओं से सांठगांठ में निलंबित किया गया है, वहीं दरियापुर थानाध्यक्ष को कर्तव्य हीनता के आरोप में निलंबित किया गया है.

 

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी श्री कुमार ने बताया कि जिला के अवतारनगर थानान्तर्गत अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर अवतार नगर थाना अध्यक्ष पुअनि अजय कुमार एवं अवतारनगर थाना के चौकीदार मनोज कुमार साह को निलंबित किया गया है. उनके द्वारा अवैध बालू माफियों से संबंध एवं संदिग्ध आचरण के विरुद्ध प्राप्त परिवाद पत्र एवं वायरल आडियों की सत्ययता की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर पर्यवेक्षी पदाधिकारी मुफ्फसिल अंचल, सारण एवं पुनि अरुण कुमार अकेला, प्रभारी तकनीकी शाखा, सारण के द्वारा कराई गई थी. जांचोपरांत पुअनि अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना के संबंध में वायरल ऑडियों की सत्ययता एवं अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है. साथ हीं चौकीदार मनोज कुमार साह का भी अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है.

 

जांच प्रतिवेदन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध आचरण एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में अवतार नगर थानाध्यक्ष एवं चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान ओडी ड्यूटी में तैनात पुअनि शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक सअनि रामएकबाल यादव को थाना दैनिकी में पाई गई त्रुटि एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. साथ ही अपने अधीनस्थों के उपर नियंत्रण नहीं रखने, बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन करने के कारण दरियापुर थानाध्यक्ष पुअनि देवानंद कुमार को निलंबित किया गया है.

 

एसपी ने जनता से अपील किया है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध वसूली एवं अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ उनको सूचित करें. साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें. अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियो या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ उनको भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़