CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत छपरा-गड़खा रोड पर मेहिया गांव स्थित शिव मंदिर के समीप अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल रेबर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी देवेंद्र साह की 46 वर्षीय पत्नी सुनीला देवी बताई गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह महिला अपनी बच्ची को साथ लेकर सड़क पर टहलने निकली थी. तभी, पीछे से आ रही है अनियंत्रित टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि उसके साथ चल रही बच्ची किनारे खाई में जा गिरी, जिससे वह बाल बाल बच गई. वही घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आनन फानन में उस महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
वही इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े रहे. उस बीच कुछ स्थानीय बुद्धिजीवी व जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने के बाद लोग माने. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.