छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या ; परिजनों में मचा कोहराम

छपरा में एक युवक की गोली मारकर हत्या ; परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नारांव गांव में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक का शव गांव स्थित विद्यालय के समीप खेत से बरामद किया गया है. उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार के बाद उसके सीने में पेट में और गले में तीन गोली मारी गई है. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी जुगेश्वर साह के 22 वर्षीय पुत्र विजय साह के रूप में की गई है. थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि विजय साह की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद शव को गांव स्थित विद्यालय के समीप फेंका गया था. मामले की छानबीन की जा रही है प्राथमिकी के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़