प्रेम प्रसंग/आपराधिक रंजिश : छपरा शहर के रंजन की जलालपुर में हत्या या आत्महत्या पुलिसिया जांच का विषय ; शव के पास से कट्टा और युवक की बाइक बरामद

प्रेम प्रसंग/आपराधिक रंजिश : छपरा शहर के रंजन की जलालपुर में हत्या या आत्महत्या पुलिसिया जांच का विषय ; शव के पास से कट्टा और युवक की बाइक बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में गोली चलने और एक युवक की मौत के बाद सनसनी फैल गई. जलालपुर गांव के एक छोड़ पर एक युवक बाइक पर बैठे अवस्था में जमीन पर गिरा था और उसके सीने में गोली लगी थी. खून बह कर जमीन पर फैला था. जिसके बाद यह सूचना आग की तरह चारों तरफ फैल गई. सूचना के बाद जलालपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में ले लिया.

जांच के बाद उस युवक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत श्रीनंदन पथ निवासी जेपीएम कॉलेज के समीप का रहने वाला 20 वर्षीय रंजन कुमार के रूप में की गई. उसके पिता चंद्रशेखर शर्मा जेपीएम कॉलेज के समीप फर्नीचर दुकान चलाते हैं. थाना पुलिस के द्वारा जैसे यह सूचना मृत युवक के परिवार वालों को दी गई, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है कुछ लोगों का कहना है कि उस युवक के द्वारा खुद को गोली मारी गई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसे खदेड़कर गोली मारी गई है. स्थिति जो हो, पुलिसिया जांच का विषय है. लेकिन, जिस तरह उसके सीने में गोली लगी है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

सीने में लगी हझ गोली : प्रेम प्रसंग/आपराधिक रंजिश

रंजन शर्मा की गोली लगने से मौत मामले ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. उसकी मौत को प्रेम प्रसंग और अपराधिक सांठगांठ से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके सिलसिले में वह अपनी स्प्लेंडर बाइक से जलालपुर पहुंचा था. जलालपुर में उसका शव भी उस स्थान से बरामद किया गया, जहां सड़क बंद था. ऐसी स्थिति में यह एक सोचनीय विषय है कि वह अपराधिक सांठगांठ में वहां तक पहुंचा था या प्रेम प्रसंग में, यह कहना तो फिलहाल मुश्किल है. वैसे आत्महत्या करने के लिए वह अपने सिर में भी गोली मार सकता था, जोकि अमूमन होता है. लेकिन गोली उसके सीने में लगी थी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले थाना अवतार नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में गोली मारकर आत्महत्या किए जाने का प्रतीत होता है. वैसे पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़