CHHAPRA DESK – कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के सुअवसर पर छपरा शहर के सैकड़ों मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर विश्व शांति की कामना की गई. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं ब्राह्मण चेतना मंच के सहयोग से तेल दीपक बत्ती सभी मंदिरों में पहुंचाई गई. संध्याकालीन 5:30 बजे लोगों ने अपने घर से पांच दीपक लाकर मंदिर परिसर में प्रज्वलित की. हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे महर्षि दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपदान किया.
वहीं शहर के प्रमुख मारुति मानस मंदिर, तपोवन शिव हनुमान मंदिर, धर्मनाथ मंदिर, दाऊजी का मंदिर, बाबा बटेश्वर नाथ पंच मंदिर, दौलतगंज अन्नपूर्णा मंदिर, बूटी मोड, साह बनवारी लाल पंच मंदिर, गुदरी बाजार, सांवलिया जी का मंदिर, सत्नारायण मंदिर, पुराना कालीबाड़ी कटरा, काठ के दुर्गा जी, बंगटेश्वर नाथ मंदिर कटरा, हनुमान मंदिर ,बाबा मनोकामना नाथ मंदिर, शीतला मंदिर, बहुरिया मंदिर, भुटेला शाह मंदिर, दुर्गा मंदिर अस्पताल चौक, पटवा शिव मंदिर नई बाजार, अरबडनाथ मंदिर मणी नाथ मंदिर नई बाजार, शाकंभरी मंदिर दहियावां, पंकज सिनेमा शिव मंदिर, साहेबगंज चौक शिव मंदिर, कचहरी स्टेशन दुर्गा मंदिर, काठिया बाबा का मंठ, सोनारपट्टी राम जानकी मंदिर, कटहरी बाग हनुमान मंदिर, मौना नीम हनुमान मंदिर, सांढा रोड दुर्गा मंदिर सहित सैकड़ों मंदिरों में और नव निर्मित शिल्पी पोखरा मां कामाख्या मंदिर मैं भी बड़ी संख्या में लोगों ने दीप प्रज्वलित पर विश्व शांति की कामना की.
इस अवसर पर अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक जिला प्रमुख ने कहा देव दीपावली के दिन मंदिर परिसर में दीप दान करने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और शरीर निरोग रहता है.