CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के अंवारी गांव में बाइक लुटेरों को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में पकड़े गए दोनों लुटेरों को ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर उन्हे सौंप दिया है. घटना मढ़ौरा के अंवारी स्थित पूर्व मुखिया गणेश सिंह के ईट भट्ठा के पास की है. दोनों लुटेरे दो बाइक के साथ ईट भट्ठा होकर भागने का प्रयास कर रहे थे.
उसी दौरान संदेह पर ग्रामीणों ने उन्हें खरेद कर ईट भट्ठा के पास पकड़ लिया. ग्रामीणों ने जब पूछताछ शुरू की तो लूट का मामला खुल गया. लूट का मामला जानते ही ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की पूछताछ में दोनों लूटेरों ने बाइक लूट कर भागने की बात स्वीकार की है.
ब्रेकर से उछल कर गिर गए थे लूटेरे
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनो लूटेरे पूर्व की ओर से तेज रफ्तार में अंवारी होकर भाग रहे थे. ईट भट्ठा के पास रोड पर बने ब्रेकर पर उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त होने से वे सड़क के किनारे ही गिर गए थे. बाइक सवार लुटेरों के गिरने पर ईट भट्ठा के पास से ग्रामीण जब उनके करीब पहुंचे तो लूटेरे जख्मी हालत में ही भागने का प्रयास करने लगे.
इससे ग्रामीणों को संदेह हो गया. ग्रामीणों ने खरेदकर उन्हे पकड़ लिया. ग्रामीणों की पूछताछ में अपराधी बात बदल बदल कर बोलने लगे. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की धुनाई पर अपराधियों ने बाइक लूट कर भागने की बात स्वीकार कर ली.