फर्जी शिक्षक की शिकायत पर दबंगों ने बीडीसी प्रतिनिधि का तोड़ा हाथ ; परिवार वालों को भी पीटा

फर्जी शिक्षक की शिकायत पर दबंगों ने बीडीसी प्रतिनिधि का तोड़ा हाथ ; परिवार वालों को भी पीटा

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मकेर थाना क्षेत्र में फर्जी मार्कशीट पर शिक्षक की बहाली के बाद नौकरी करने के मामले की शिकायत के बाद दबंगों ने बीडीसी प्रतिनिधि को मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया. वही बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी और बेटी को भी लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद बीडीसी प्रतिनिधि, उनकी पत्नी और बेटे को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जख्मी बीडीसी प्रतिनिधि मकेर थाना क्षेत्र के डीही शिरोमण गांव निवासी तारकेश्वर दास बताए गए हैं. वही मारपीट में उनकी पत्नी मालती देवी एवं पुत्र पंकज कुमार भी जख्मी हुए हैं. बताते चलें कि जख्मी पंकज की पत्नी पूनम उस प्रखंड में बीडीसी सदस्य हैं. उनके प्रतिनिधि तारकेश्वर दास के द्वारा स्थानीय विद्यालय में फर्जी मैट्रिक सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे विजेंद्र राम के खिलाफ शिकायत की गई थी.

जिसको सही पाते हुए निगरानी के द्वारा उस शिक्षक के खिलाफ मकेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसको लेकर विजेंद्र राम उनके पुत्र एवं बीएसएफ का जवान भतीजा सभी ने मिलकर लाठी-डंडे और फरसे के उनके ऊपर हमला कर दिया. जख्मी तीनो का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़