अज्ञात वाहन के धक्के से 5 वर्षीय बच्ची की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

अज्ञात वाहन के धक्के से 5 वर्षीय बच्ची की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बाजार के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची नयागांव थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी रंभू राय की 5 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर के समीप खेल रही थी तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई.

दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं इस घटना की जानकारी होते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. दुर्घटना की सूचना के बाद नयागांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा.

जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान परिवार वालों ने बताया कि घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय किसी अनियंत्रित वाहन ने उसे रौंद दिया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़