छपरा में शॉट सर्किट से दो पलानीनुमा घर जलकर राख ; 50 हजार नकद समेत लाखों का सामान जलकर राख

छपरा में शॉट सर्किट से दो पलानीनुमा घर जलकर राख ; 50 हजार नकद समेत लाखों का सामान जलकर राख

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चरिहारा मल्लाह टोली गांव में गुरुवार को दो पलानीनुमा घर में आग लगने से नकद समेत लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानें का मामला सामने आया है. अग्नि पीड़ित की पहचान चरिहारा मल्लाह टोली गांव निवासी भुलावन सहनी पिता स्व सरयुग सहनी और मटन सहनी पिता भुलावन सहनी के रूप में हुई.

घटना के विषय में पीड़ित परिवार ने बताया कि सभी परिवार खाना खाने के बाद रात्रि में सो रहें थे. मध्य रात्रि में ही बिजली के शॉट सर्किट से पलानी में आग लग गई. वही दोनों ही परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. आग की गर्मी से सोये परिवार वालों की नींद खुली और आनन फानन में परिवार के सदस्य घर से बाहर निकलें.

तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए 50 हजार नकद समेत कई अन्य सामान और बिछावन, खाने का सामान और गेहूं बोने के लिए रखा खाद बीज भी जलकर राख हो गया.

मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह और आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह पहुंच सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़