करोड़ों रुपए का जालसाजी कर फरार पोस्ट ऑफिस एजेंट धीरज अग्रवाल पत्नी के साथ गोरखपुर से गिरफ्तार ; 1 वर्ष बाद हुई गिरफ्तारी

करोड़ों रुपए का जालसाजी कर फरार पोस्ट ऑफिस एजेंट धीरज अग्रवाल पत्नी के साथ गोरखपुर से गिरफ्तार ; 1 वर्ष बाद हुई गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर से करोड़ों रुपए लेकर चंपत जालसाज धीरज अग्रवाल को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद जैसे ही इस बात की सूचना छपरा वासियों को मिली सभी लोगों  की बेचैनी बढ़ गई. वही भगवान बाजार थाना पुलिस ने सूचना के बाद गोरखपुर से उस जालसाज को पत्नी सहित गिरफ्तार कर छपरा लाया.

गिरफ्तार जालसाज प्रधान डाकघर का अभिकर्ता छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला निवासी धीरज अग्रवाल बतलाया गया है. वहीं उसकी पत्नी प्रिया अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन में एक यात्री ने की पहचान तो ट्रेन से कूदकर भागने का प्रयास किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिन धीरज गोरखपुर जंक्शन पर ट्रेन से कहीं जा रहा था. उसी बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने उसकी पहचान कर ली और उसे पकड़ कर अपने रुपए मांगने लगा. जिसके बाद धीरज ट्रेन से कूद गया. इतना देखकर वहां भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद मामला खुला और इस बात की सूचना जब सारण पुलिस को दी गई तो वहां धीरज अग्रवाल की पत्नी सहित गिरफ्तारी कर ली गई और आज भगवान बाजार थाना पुलिस ने गोरखपुर जाकर उसे गिरफ्तार कर छपरा लाया.

27 दिसंबर 2021 को भगवान बाजार थाना एवं नगर थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी

भगवान बाजार थानान्तर्गत दौलतगंज निवासी प्रधान डाकघर अभिकर्ता धीरज कुमार अग्रवाल के खिलाफ भगवान बाजार क्षेत्र निवासी ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी के द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि धीरज विश्वास में लेकर RD/FD एवं टर्म डिपॉजिट खुलवाने के नाम पर फर्जी पासबुक बनाकर उनका एवं परिजन व रिश्तेदारों से समय-समय पर चेक एवं कैश के माध्यम से पैसा ले जाता था.

परन्तु पैसा को इनके खाता में जमा नहीं किया जाता था. जिस संबंध में लगभग 70 लाख रूपये के गबन में मामले में भगवान बाजार थाना कांड सं0-626/21. दिनांक-27 दिसंबर 2021 धारा 420 / 406 भादवि दर्ज करायी गई थी. वहीं अभियुक्त धीरज कुमार के विरूद्ध गबन के मामले में नगर थाना में भी काण्ड दर्ज किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एएसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड एवं नगर थानान्गर्त गबन के दर्ज काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं. गबन की गई राशि की बरामदगी के संबंध पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है.

Loading

17
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़