CHHAPRA DESK – छपरा में एक विधवा को शादी का झांसा देकर ₹2 लाख ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में विधवा महिला के द्वारा मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. पीड़ित महिला सिवान जिले की बसंतपुर थाना क्षेत्र की शहकोला गांव निवासी बेबी देवी बतायी गई है. चार बच्चों की मां विधवा महिला को शादी के झांसे में लेकर एक युवक ने उसके ससुराल की जमीन की बिक्री करवा दो लाख रुपए हड़प लिये.
जिसके बाद शेष जमीन को नहीं बेचने पर अपने घर में रखने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में उसने मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मीरा मुसेहरी गांव निवासी भृगुल साह एवं भसुर सरोज साह को नामजद कर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि 12 साल पूर्व उसकी शादी गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव निवासी एक युवक से हुई थी.
L
जिससे उसे दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. महिला ने बताया है कि अचानक उसके पति के मरने के बाद वह असहाय हो गई थी. जिसे लेकर वह अपने भाई के साथ गुजरात चली गई और वहां एक कम्पनी में बतौर मजदूर काम कर अपना और बच्चों का पेट पालने लगी. उसी बीच उसी कम्पनी में उसकी मुलाकात आरोपित युवक भृगुल साह से हुई जो उसी कम्पनी में काम करता था.
जिसने धीरे धीरे उसके करीब आना शुरू किया और चारों बच्चों की परवरिश का जिम्मा उठा महिला से शादी की पेशकश कर दी. जिसपर महिला मान गई और उसके साथ रहने लगी.
कुछ समय बाद युवक ने महिला से पूर्व के ससुराल की जमीन बेंच अपने गांव में एक जमीन खरीद घर बनाने की बात कही.
जिसे महिला मान गई और और अपने पूर्व ससुराल की दो कट्टा जमीन बेंच युवक को दो लाख रूपये दे दिया.
महिला के मुताबिक जिससे युवक ने अपने पिता के नाम पर जमीन खरीद ली और हाल में जब वह अपने बच्चों के साथ नए ससुराल में रहने आई तो उसके पति और भसुर ने उससे अब घर बनाने के लिए और जमीन बेचकर रूपये लाने का दबाव बनाया. जिसे महिला ने इंकार कर दिया तो पति और भसुर दोनों ने मारपीट कर महिला और बच्चों को घर से भगा दिया.
इस संबंध मे मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.