CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार की रात्रि हुए सड़क हादसो में दो व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. पहली घटना रिविलगंज थाना अंतर्गत नरपलिया बाजार के समीप की है, जहां अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई.
वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. मृतक की पहचान छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत भादपा गांव निवासी कन्हैया यादव के 30 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार यादव के रूप में की गई. वहीं गंभीर रुप से घायल बच्चा उसका पड़ोसी धीरज कुमार मांझी बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विशाल अपनी बहन के घर गया था, जहां से वापस लौटने के क्रम में धीरज को साइकिल से लेकर गांव जा रहा था. उसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे विशाल की मौत मौके पर हो गई. वहीं धीरज को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
वहीं दूसरी घटना में कोपा थाना अंतर्गत चट्टी बाजार के समीप अनियंत्रित वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उसका बच्चा बाल-बाल बच गया. मृतक कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी 36 वर्षीय रमेश कुमार यादव बताया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने बच्चे को लेकर बाजार से लौट रहा था. तभी अनियंत्रित बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं सूचना के बाद दोनों के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.