घर में चल रहा था श्राद्ध भोज ; अनियंत्रित जाइलो कार ने सड़क से उतरते हुए श्राद्ध भोज खा रहे डेढ़ दर्जन लोगों को कुचला ; एक व्यक्ति की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

घर में चल रहा था श्राद्ध भोज ; अनियंत्रित जाइलो कार ने सड़क से उतरते हुए श्राद्ध भोज खा रहे डेढ़ दर्जन लोगों को कुचला ; एक व्यक्ति की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में अनियंत्रित जाइलो कार सड़क से उतरते हुए श्राद्ध भोज चल रहे एक घर में जा घुसी. जिसके कारण उसकी चपेट में आने से वहां श्राद्ध खोज खा रहे एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं श्राद्ध भोज में शामिल डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मशरक के लखनपुर गोलंबर के नजदीक कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में सड़क किनारे दुकान तोड़ते हुए बस्ती में घुसी जाईलो कार ने हीरा राम के घर श्राद्ध भोज में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे रिश्तेदारी में आए वाजितपुर सिवान के एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक सिवान जिले की लकरी नवीगंज निवासी शत्रुघ्न कुमार बताए गए हैं.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजापटी कोठी बाजार से पानापुर के मुरलीमठ जा रहा जाइलो कार श्राद्ध भोज में शामिल लोगो के लिए काल बन गया. इस घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. वहीं घटना से उग्र बस्ती वाले कार एवं सवार को कब्जे में लेकर मुख्य सड़क राम जानकी पथ पर टायर व पुआल जला विरोध प्रदर्शन कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, पुअनि आशुतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार के साथ पहुंच कार सवार को कब्जे में लिया.

इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. गंभीर रूप से कई जख्मी लोग सीमावर्ती आस पास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे है. जबकि कुंती देवी पति स्व देवनारायण राम, लालपति देवी पति स्व बहादुर राम, लालती देवी पति धुरेंदर राम, दिपमाला कुमारी, अंजली कुमारी पिता हीरा लाल राम, पूजा कुमारी पिता धुरेन्दर राम, निर्मला देवी पति नंदकिशोर राम की चिकित्सा मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार कार चालक सहित अन्य शराब के नशे में थे.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़