लाइफ केयर हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के बाद यूरोलॉजी फैकेल्टी का मुजफ्फरपुर के डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

लाइफ केयर हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के बाद यूरोलॉजी फैकेल्टी का मुजफ्फरपुर के डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के दहियावां स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के बाद यूरोलॉजी फैकल्टी का शुभारंभ मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने फीता काटने के बाद विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन करने वालों में उनके साथ शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीके श्रीवास्तव, डॉ अमिता श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रद्धा रंजन, सर्जन डॉ सजल कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एनके जैन, डॉ शशि कांत पराशर सहित शहर के अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के डीएम श्री कुमार ने कहा कि वह भी सारण के रहने वाले हैं और इस जिले से उनका गहरा लगाव है. जिले वासियों के लिए यह अस्पताल निश्चित तौर पर मील का पत्थर साबित होगा.

करीब 35 से 40 वर्ष पुराने इस लाइफ केयर हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के बाद अब न्यूरोलॉजी के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉक्टर प्रत्युश रंजन (एमसीएच) भी जिले वासियों को सेवा देंगे. उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल में अभी तक यूरोलॉजी का कोई अस्पताल नहीं है. जिसके कारण यहां के मरीजों को पटना और बनारस जाना पड़ता रहा है. इस क्लिनिक के शुभारंभ के बाद जिले वासियों को निश्चित तौर पर इसका लाभ मिलेगा. वहीं छपरा के एडीजे प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लाइफ केयर हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के बाद यूरोलॉजी फैकेल्टी के शुभारंभ जिले वासियों के लिए वरदान से कम नहीं है.

सारण जिले वासियों को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें बाहर जाने की बजाय जिले में कम कीमत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों ने डॉक्टर प्रत्युश रंजन (एमसीएच) को शुभकामनाएं दी. मौके पर शहर के अनेक गणमान्य लोग एवं लाइफ केयर हॉस्पिटल के सभी पारा मेडिकल स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित थे.

Loading

E-paper Health ब्रेकिंग न्यूज़