CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दुर्घटनाओं में एक महिला समेत पांच व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के मांझी थाना अंतर्गत तेघरा गांव में हीटर से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला करंट की चपेट में आ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृत महिला मांझी थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी रमेश साह की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी बताई गई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं अन्य घटना में अलग-अलग सड़क हादसों में जहां तीन व्यक्ति की मौत हुई है, वही एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. ट्रेन की चपेट में आने से मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उसका शव मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ डुमरिया हाल्ट के मध्य रेलवे लाइन से बरामद किया गया है.
वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्ति की मौत उपचार के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र में हुई है. बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र में मृत व्यक्ति की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चटिया गांव निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ साह के 50 वर्षीय पुत्र परशुराम साह के रूप में की गई जबकि मशरक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के क्रम में मृत व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव निवासी स्वर्गीय अमानत अंसारी के पुत्र जलालुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है.
जबकि पांचवे व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हुई है. संबंधित थाना पुलिस ने पांचो शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.