बैंक में रुपए जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने झपट लिए ₹1 लाख ; घरवालों के डर से युवक ने खा लिया कीटनाशक

बैंक में रुपए जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने झपट लिए ₹1 लाख ; घरवालों के डर से युवक ने खा लिया कीटनाशक

CHHAPRA DESK – छपरा. शहर के नगर थाना अंतर्गत स्टेट बैंक के बाजार ब्रांच शाखा के समीप बदमाशों ने एक युवक से ₹1 लाख रुपये झपट लिए. जिसके बाद घरवालों के डर से युवक ने कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. उक्त युवक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत करीम चक मोहल्ला निवासी मोहम्मद आलम का पुत्र मोहम्मद आजाद बताया गया है.

घटना के संबंध में युवक ने बताया कि वह ₹100000 लेकर स्टेट बैंक में जमा करने के लिए पहुंचा था जहां फॉर्म भरने के दौरान चार युवक उसके पास आए और पूछा कि रुपए जमा करने हैं तो उसने बोला हां. जिसके बाद उन लोगों ने फॉर्म भरने के लिए उससे पेन मंगा और फार्म भरते हुए बैंक से बाहर निकल गए. जिसके पीछे-पीछे वह युवक भी गया. उसी क्रम में उन सभी ने उससे रुपए झपट लिए.

घरवालों के डर से घर जाकर कीटनाशक खा लिया. वहीं इस मामले में उसके माता-पिता का कहना है कि उनके द्वारा ₹100000 देकर उसे बैंक में जमा करने के लिए भेजा गया था. कुछ देर बाद वह घर आया और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसके द्वारा बताया गया कि उसने चूहा मारने की दवा खा रखी है.

हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. फिलहाल उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. वह मामले की जांच कर रहे हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़