CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत किशुनपुर गांव में मुखिया पति देवर ने भाभी के साथ मारपीट के बाद उसे धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी हालत में उस महिला को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा प्राथमिकी के लिए महिला थाना को आवेदन भी दिया गया है.
जख्मी महिला भेल्दी थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी रघुनाथ प्रसाद की 32 वर्षीय पत्नी बबीता देवी बताई गई है. घटना के संबंध में जब महिला ने बताया कि उसका देवर बाबू साहेब महतो शराब के नशे में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसने कैंची निकाल कर उसके ऊपर वार कर दिया. जिसे रोकने के क्रम में उसका हाथ कट गया. वही उसका सिर भी फट गया.
उस महिला के पति रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि उसके भाई की पत्नी जब से ढोलाही पंचायत की मुखिया बनी है, उसका भाई उनके साथ मारपीट करते रहता है. आज वह नशे की हालत में उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर जख्मी किया है. इस मामले में उनके द्वारा महिला थाना को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.