CHHAPRA DESK – डॉ श्याम शरण का चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुआ है. डॉ श्याम शरण नदौरा थाना अंतर्गत ग्राम-अगहरा, पो०-गौरा, जिला- सारण के मूल निवासी है. उनके पिता स्व प्रो बाबू लाल राय रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा में इतिहास विशय के प्राध्यापक थे.
डॉ शरण जनसंपर्क निरीक्षक के पद पर प्रधान डाकघर, छपरा में कार्यरत है. ये विगत 25 वर्षों से डाक विभाग की नौकरी में रहते हुए तीन विषयों हिन्दी, इतिहास तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता से एमए किया है. ये अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के साथ-साथ हिन्दी विषय से एमफिल एवं पीएचडी भी किये हैं. वे माखनलाल चर्तुवेदी की पत्रकारिता में राष्ट्रीय चेतना पर एम-फिल एवं डाक, रेडियो, दूरदर्शन और हिन्दी पर पीएच डी की उपाधि प्राप्त किया है. वे हिन्दी तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा में भी सफल रहे हैं.
विदित हो कि ये जनसंचार माध्यम और हिन्दी पुस्तक के साथ-साथ कई पुस्तकों के लेखक भी हैं. उनके कई आलेख देश के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. इस पुस्तक के लेखक डॉ श्याम शरण को बिहार सर्किल के तत्कालीन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, विग्रेडियर जी भुयान ने सम्मानित किया था. वह छपरा शहर में निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था युनिक सोसाईटी ऑफ एजुकेशन (यूज), छपरा के संस्थापक सचिव भी हैं. उन्हें 2015 में वंदे मातरम् सम्मान, 2016 में राजभाषा गौरव सम्मान तथा सारण गौरव सम्मान एवं 2020 में बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए आचार्य श्रीरंजन सुरिदेव स्मृति सम्मान 2020 से अलंकृत किया जा चुका है.
असिस्टेंट प्रोफेसर का यह पद इनकी माता स्व ललिता देवी एवं पिता स्व प्रो बाबू लाल राय के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद एवं हिन्दी विभाग, जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के पूर्व प्राध्यापक प्रो (डॉ) वीरेन्द्र नारायण यादव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुल सचिव प्रो (डॉ) रवि प्रकाश बबलू, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अनिल कुमार सिंह, रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के प्रभारी प्राचार्य प्रो ( डॉ) इरफान अली, जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर हिन्दी विभागध्यक्ष प्रो ( डॉ ) अनिता, राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ ) अशोक कुमार सिन्हा, प्रो (डॉ) अजय कुमार, प्रो (डॉ) सिद्धार्थ शंकर, डॉ चन्दन श्रीवास्तव, पूर्व प्रध्यापक प्रो (डॉ) उषा कुमारी, प्रो (डॉ) मीरा सिंह, प्रो (डॉ) विजय कुमार सिंह, प्रो (डॉ) कामेश्वर सिंह, प्रो (डॉ) लाल बाबू यादव, डॉ अनिल कुमार, वरीय डाक अधीक्षक सारण प्रमण्डल, छपरा आशुतोष नारायण राव, इनके चाचा श्री मैनेजर राय, बड़े भाई सुरेन्द्र प्रसाद यादव, अर्द्धाग्निी रीता कुमारी, मित्र प्रदीप कुमार, शैलेष सावर्ण, नीलमणि सिंह, जयन्त कुमार, अभय कुमार सहित सारण जिला के अधिकांश ब्यूरो प्रमुख एवं मीडिया बंधु शामिल हैं.