CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी पंचभिण्डा गांव के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के पचभिंडा निवासी स्व अखलु राय के 55 वर्षीय पुत्र मोतीलाल राय के रूप में की गई. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.
बताया जा रहा है कि वह घर से खेत जा रहे थे उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उनको टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गई. वही आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां सदर अस्पताल पहुंचने के बाद मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पार्थिक शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है.