विशेष अभियान में सारण पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर 431 लोगों को गिरफ्तार कर अनेक मामलों में की बड़ी उपलब्धि हासिल

विशेष अभियान में सारण पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर 431 लोगों को गिरफ्तार कर अनेक मामलों में की बड़ी उपलब्धि हासिल

CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस ने 24 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जहां कई बड़े मामलों का उद्भेदन किया गया है, वही 431 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिसमें बड़े कांडो के 75 वारंटी एवं शराब मामले में 280 लोगों के साथ कुल 431 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि हत्या के कांड में 03, हत्या के प्रयास के कांड में 33, अपहरण के कांड में 03, महिला उत्पीडन के कांड में 04, आर्म्स अधि के कांड में 01, लूट के कांड में 01, चोरी के कांड में 17, पॉक्सों के कांड में 01, गबन के कांड में 02 जालसाजी के कांड में 01, अनुज्जाति / जनजाति अधि० के कांड में 09 पुलिस पर हमला के कांड में 01, एवं अन्य विशेष श्रेणी के प्रतिवेदित कांड में 32 तथा मद्यनिषेध अधिनियम के कांड में 280 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 3331 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है.

इस दौरान विशेष अभियान चलाकर 104 शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर लगभग 30,323 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया. वहीं विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देसी कट्टा -01, जिंदा कारतूस -01, मोटरसाईकिल-13, कार-01, ट्रक-03, ट्रैक्टर- 04, साईकिल -01, चाकू -01, नगद 18580 रूपये, पाईप 01, हाईवा – 01 छोटा गैस सिलेण्डर -01, गैस चुल्हा -01, ताला खोलने का औजार-01, टाटा प्रिमियम चाय (100 ग्राम)- 138 पीस, बोलेरो 01, चार्जर 01, मोबाईल -01, पर्श 01, एवं 3331 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है. साथ ही इस दौरान 02 अपहृता को भी बरामद किया गया है.

 

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़