CHHAPRA DESK – सारण जिले में ऐसे मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. हलचल न्यूज की टीम ने जांच के दौरान पाया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सारण जिले में एड्स मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिसमें पुरुषों में बढ़ोतरी की संख्या जहां 25% है वहीं महिलाओं में बढोतरी की दर 39% है, जो कि एक सोचनीय विषय है.
महिलाओं में तेजी से फैल रहे एड्स के कारण काफी बच्चे भी संक्रमण की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. सदर अस्पताल के इस विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो विगत वर्ष 2021 में एड्स पीड़ितों की संख्या कुल 322 थी. जिसमें पुरुषों की संख्या 213 तथा महिलाओं की संख्या 109 थी. जबकि वर्ष 2022 में कुल एड्स पीड़ितों की संख्या 30% बढ़कर 418 तक पहुंच गई.
जिसमें 267 पुरुष एवं 151 महिलाओं की संख्या है. जिससे यह ज्ञात होता है कि एड्स कंट्रोल सोसाइटी एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार नाकाफी है. एड्स बीमारी के विषय में फैली भ्रांतियों को दरकिनार करे तो एड्स फैलने के सिर्फ और सिर्फ तीन ही मुख्य कारण है. जिसमें असुरक्षित यौन संबंध बनाने, इनफेक्टेड ब्लड चढ़ाने अथवा गर्भस्थ शिशु को मां से संक्रमण होने शामिल है.