छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या मामले में परिजन न्याय के लिए सीएम से लगा रहे गुहार

छपरा में इंजीनियरिंग के छात्र की चाकू गोदकर हत्या मामले में परिजन न्याय के लिए सीएम से लगा रहे गुहार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़रहिया गांव में इंजीनियरिंग के छात्र की बीते 7 अक्टूबर को चाकू गोदकर हत्या मामले में मृतक के परिजन एसपी, डीआईजी को ज्ञापन सौंपने के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर सदर डीएसपी के सुपरविजन के प्रति अविश्वास व्यक्त करते हुए कहा था कि हमें डीएसपी के सुपरविजन पर तनिक भी भरोसा नहीं है.

 

आप स्वयं इस मामले को संज्ञान में लें. जिससे कि उनको न्याय मिल सके. जिस पर सारण एसपी संतोष कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया था लेकिन अबतक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद उन लोगों के द्वारा अब सूबे के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जा रही है. विदित हो कि बीते 7 अक्टूबर को जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़रहिया गांव निवासी निवासी अशोक कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राज रंजन सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी.

वह कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. दुर्गा पूजा के मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज में अवकाश होने के कारण वह अपने गांव आया हुआ था. वह अपने घर से कहीं घूमने के लिए बाहर निकला था. उसी बीच गांव के ही 5 लोगों के द्वारा उस छात्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया था. जिसके बाद एकमा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने के दौरान उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में 2 के द्वारा सरेंडर किया जा चुका है, जबकि तीन युवक फरार बताया जा रहे हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़