CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के सामने बिचला तेलपा मोहल्ला में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि परिजन व मोहल्ले वाले बाइक सवार दो युवकों को वहां से भागते हुए देखे लेकिन इस बात को पहले नहीं समझ पाये उन्हें लगा कि वह महिला छत से गिर गई है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर भागे, जहां चिकित्सकों ने उस मृत घोषित कर दिया.
जांच के क्रम में पाया गया कि उस महिला के पेट में गोली मारी गई है. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला निवासी सनोज साह की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी बतायी गई है. शिक्षक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम से पूर्व महिला के शव का एक्स-रे कराया गया. एक्सरे रिपोर्ट में पाया गया कि गोली उसके पेट में लगकर पेट के नीचे जाकर फंसी हुई है.
उसके बाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया. इस मामले में नगर थाना पुलिस का कहना था कि बिचला तेलपा मोहल्ले में एक महिला की बीती रात्रि गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. वैसे पुलिस हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.