CHHAPRA DESK- छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत समसुद्दीनपुर गांव में एक युवक का शव उसके घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया. घटना देर शाम की बताई गई है. घरवालों को इस बात की जानकारी तब हुई जब वे लोग घर लौटे तो देखें कि उसका शव कमरे में फंदे के सहारे लटका हुआ है. जिसके बाद इस बात की सूचना रिविलगंज थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
मृतक तारकेश्वर प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र बिहारी प्रसाद बताया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं इस घटना के बाद घर वालों में रोना पीटना लगा हुआ है. फिलहाल इस घटना के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी किया होगा.