CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चनचौरा बाजार के समीप मंगलवार की रात्रि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं रात होने के कारण दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
सड़क जाम की सूचना के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटुआ गांव निवासी धर्म नाथ राय का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय बताया गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र सड़क से होकर जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.
जिसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. इस मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चनचौरा बाजार के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से धर्मेंद्र कुमार की मौत हुई है. आक्रोशित लोगों को समझा भी आकर तुरंत ही जाम हटा दिया गया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.