कथा-मटकोर के लिए जा रही दलित महिलाओं के साथ मारपीट व छिनतई के बाद अभद्र व्यवहार ; प्राथमिकी दर्ज

कथा-मटकोर के लिए जा रही दलित महिलाओं के साथ मारपीट व छिनतई के बाद अभद्र व्यवहार ; प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा में कथा-मटकोर के लिए जा रही दलित महिलाओं एवं युवतियों के साथ मारपीट एवं छिनतई का मामला सामने आया है. इस मामले में रिविलगंज थाने में पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. मामला छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत महम्मदपुर दलित बस्ती गांव का है. जहां, गांव के दबंग लोगों के द्वारा उनके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार के साथ छिनतई की घटना भी की गई है.

रिविलगंज थाना को प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में स्थानीय निवासी उर्मिला देवी के द्वारा बताया गया है कि बीती रात्रि वह, उनके घर की महिलाएं और आस-पड़ोस के दलित समुदाय की महिलाएं गांव में कथा-मटकोर के लिए जा रही थी. उसी बीच गांव के दबंगों ने उनके जनरेटर सेट का तार तोड़ कर अंधेरा कर दिया और अंधेरे में उन लोगों के साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार एवं छिनतई की घटना भी की गई.

उनके द्वारा रिविलगंज थाना को दिए गये बयान में महम्मदपुर गांव निवासी शंकर यादव, दीपक कुमार यादव, अनिल राय, अखिलेश राय, प्रेम कुमार यादव, देवेंद्र राय, धनेश्वर राय, आकाश कुमार यादव उर्फ राहुल, अशोक राय सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. दरमियान उनके द्वारा बताया गया है कि दबंगों के द्वारा उनके साथ मारपीट के दौरान आभूषण भी छीने गए हैं. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़