CHHAPRA DESK- सारण में फिर एक नव विवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. दहेज लोभी ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शातिर ससुराल वालों ने उसे ईट पत्थर बांधकर तालाब में डूबे भी दिया और मांझी थाने में उसके भागने घर से भागने का मामला भी दर्ज करा दिया. इसी बीच विवाहिता मृतका के मायके वालों को सूचना मिली की काजल की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया गया है. इस सूचना के बाद परिवार वाले खोजने में लगे रहे. मृत महिला छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत अउली गाछी गांव निवासी राजू कुमार महतो की 20 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी बताई गई है.
घटना के संबंध में मृतका के पिता राजू ने बताया कि उन्होंने अपनी दुलारी पुत्री काजल की शादी मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी पंकज कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज और दानों-दहेज के साथ की थी. लेकिन शादी के 3 महीने बीतते-बीतते ससुराल वालों ने दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उनकी पुत्री घर आ गई लेकिन उन लोगों ने समझौता कर पुनः उनकी पुत्री को अपने साथ ले गए और कुछ दिन बाद ही उन लोगों ने सूचना दिया के काजल घर से भाग गई है.
लेकिन जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब किया गया है तो वे मांझी थाना पहुंचे लेकिन पुलिस छानबीन का हवाला देती रही. इसी बीच आज संध्या उन्हें अचानक सूचना मिली कि मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित तालाब में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
विवाहिता के हाथ का नस काटने के बाद शव में ईट-पत्थर बांध तालाब में गया था डूबाया
दहेज की बलि चढ़ी काजल को ससुराल वालों ने पहले पीटा जिसके बाद उसके हाथ की नस को काट दिया, ताकि वह मर जाए और उसकी हत्या करने के बाद उसके शव में ईट-पत्थर बांधकर उसे गांव के तालाब में डुबो दिया. लेकिन, तीसरे ही दिन उसका शव तालाब से बाहर निकल आया और यह बात लोगों में आग की तरह फैल गई.
जिसके बाद इस हत्या का राज खुला. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों का कहना है कि प्रशासन उसके ससुराल वालों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएं ताकि फिर कोई विवाहिता दहेज की बलि नहीं चढे.