अगले वर्ष दो लाख शिक्षकों की होगी बहाली ; हाईस्कूल में 1.22 लाख तो प्राइमरी में 80 हजार की होगी बहाली

अगले वर्ष दो लाख शिक्षकों की होगी बहाली ; हाईस्कूल में 1.22 लाख तो प्राइमरी में 80 हजार की होगी बहाली

CHHAPRA DESK – बिहार में अगले वर्ष उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 1.22 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी जून 2023 तक आने की उम्मीद है. प्रारंभिक स्कूलों में 80,257 शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी अक्टूबर के बाद आएगी. शिक्षक भर्ती व स्थानांतरण नियमावली का ड्राफ्ट लगभग तैयार है. नई नियमावली के आधार पर ही अभ्यर्थियों से सेंट्रलाइज तरीके से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. शिक्षक नियुक्ति नियमावली में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के निर्देश पर मामूली बदलाव किए जा रहे हैं.

नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण नीति में 2023-24 सत्र में शिक्षकों लिए सुविधाजनक बनाया जा रहा है. उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 89734 और माध्यमिक स्कूलों के लिए 44193 पदों पर बहाली होगी. यानि कक्षा 9 से 12 तक के लिए कुल एक लाख 21 हजार 927 पदों पर बहाली होगी. प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक 80257 पदों पर बहाली होगी.

Loading

26
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा