CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रिस्ते की मर्यादा को भूलकर एक कलयुगी पुत्र ने पत्नी संग मिलकर चाकू से वार कर माता व पिता दोनों को जख्मी कर दिया. जख्मी दंपति का उपचार पीएचसी में किया गया. बताया जा रहा है कि पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी नरेश राय का पुत्र सोनू कुमार बाहर रहता है. वह अपने पत्नी व बच्चो को भी साथ में रखता है.
माता पिता घर पर रहते हैं. शनिवार की दोपहर सोनू अपने परिवार के साथ गांव आया. घर पर पहुंचने पर उसकी माता लालमुनी देवी बेटे पर अपना देखरेख नही करने का आरोप लगाते हुए दुख दर्द सुनाने लगी. इसी बात पर वह आग बबुला हो गया साथ में मौजूद उसकी पत्नी ममता देवी भी उसके साथ हो गई. जिसके बाद दोनों मिलकर मां से मारपीट करने लगे.
मारपीट होता देख पिता नरेश राय बीच बचाव करने गए तो पुत्र ने चाकू घोंपकर उनकै भी जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में दोनों को पीएचसी लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया. इस मामले को लेकर लालमुनी देवी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.