CHHAPRA DESK – टीका-रोकथाम योग्य रोग पर डब्ल्यूएचओ के द्वारा आयोजित कार्यशाला को भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर के छात्रधारी बाजार स्थित आईएमए भवन में शुभारंभ किया. इस अवसर पर आई एम ए के द्वारा विधायक सह डॉक्टर सीएन गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं आई एम ए के सदस्यों के द्वारा आई एम ए के जिलाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, आई एम ए के पूर्व प्रेजिडेंट डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा एवं डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक डॉक्टर रंजीतेश कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के चिकित्सक श्री कुमार ने बताया कि VPD (टीका-रोकथाम योग्य रोग) एक संक्रामक रोग है. जिसके लिए एक प्रभावी निवारक टीका मौजूद है. यदि कोई व्यक्ति टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारी से ग्रस्त हो जाता है तो इस टीके से उसकी मृत्यु को रोका जा सकता है. कार्यशाला के दौरान डब्ल्यूएचओ चिकित्सक ने बताया कि बच्चों में होने वाली एक्यूट फ्लेसीड पैरालिसिस, खसरा, डिप्थीरिया, काली खांसी, नवजात टेटनस जानलेवा बीमारी है इसे वैक्सीन से रोका जा सकता है.
उन्होंने उक्त बीमारियों के सिस्टम को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताते हुए कहा कि अगर उक्त लक्षणों के कोई भी मरीज पाए जाते हैं तो इसकी सूचना उनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को जरूर उपलब्ध करानी है. ताकि, समय रहते इस संक्रमण को रोका जा सके और इसे फैलने नहीं दिया जाए. कार्यशाला में डॉ मकेश्वर चौधरी, डॉक्टर संगीता चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं डब्ल्यूएचओ के कर्मचारी उपस्थित रहे.