9 दिसंबर को मांझी में लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या किए गए युवक की हुई पहचान

9 दिसंबर को मांझी में लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या किए गए युवक की हुई पहचान

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मार्ग पर माड़ीपुर खुर्द मोड़ पर विगत 9 दिसंबर की सुबह लूटपाट के क्रम में गोली मारकर हत्या किये गये युवक के शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के गंज पर निवासी ललन साह के पुत्र धर्मेंद्र साह के रूप में हुई है.

वह मछली का व्यवसाय करता था. इस मामले में मृतक के परिजन के द्वारा मांझी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. परिजनों के अनुसार वह मछली का व्यवसाय करता था और मांझी से मछली खरीदकर बनियापुर में बेचा करता था. उस दिन भी वह अहले सुबह मछली के लिए मांझी बाइक से निकला था.

उसी बीच अपराधियों ने माड़ीपुर खुर्द गांव के समीप गोली मारकर धर्मेंद्र साह की हत्या कर दी और बाइक व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से परिजनों ने उसकी पहचान की और सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की. जिसके बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़