अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK- छपरा जिला के इसुआपुर थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन, छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

समाचार प्रेषण तक दोनों युवकों के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा कि दोनों युवक सिवान के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा से तेज गति से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बाइक सवार दोनों युवकों को नाजुक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया ओर चालक की जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. समाचार प्रेषण तक बाइक सवार दोनो युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा हझ कि घायल दोनों युवक सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. थाना पुलिस के द्वारा वहां सूचना भेज दी गई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़