CHHAPRA DESK – छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में बीती रात्रि बारात के दौरान चल रहे ऑर्केस्ट्रा के प्रोग्राम में मारपीट के बाद चाकूबाजी हो गई. जिसमें एक युवक की मौत देर रात्रि उपचार के क्रम में हो गई. मृत युवक तरैया थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन का पुत्र मोहम्मद हसनैन बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि उनके पड़ोस में फिरोज के घर गोपालगंज से बारात आई थी. बरात में आर्केस्ट्रा के दौरान उनके बीच विवाद हुआ, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद हसनैन भागकर घर पहुंचा. तब तक पीछे से पहुंचे कुछ युवकों ने उसे घर के समीप ही चाकू से गोदना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया.
वहीं गंभीर रूप से जख्मी हसनैन को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
मृत युवक के परिवार वालों ने बताया कि पड़ोसी फिरोज के घर बारात आई थी. जहां ऑर्केस्ट्रा में मामूली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. उसी क्रम में गोपालगंज से बारात में पहुंचे युवकों ने चाकू गोदकर हसनैन की हत्या की है.