CHHAPRA DESK – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र संजय सिंह के रुप में की गई है. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के यदू मोर निवासी यदु सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह के रूप में की गई है हालांकि प्रशासन दोनों मृत व्यक्ति की पुष्टि नहीं कर रहा है.
वहीं जहरीली शराब पीने से गंभीर एक युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव निवासी विजेंद्र कुमार सिन्हा का 38 वर्षीय पुत्र अमित रंजन तथा दूसरा युवक मशरक थाना क्षेत्र निवासी गणेश राम का पुत्र हरेंद्र राम बताया गया है. जिसमें अमित रंजन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.