जहरीली शराब ने निगल ली 22 जाने ; किसी की हुई गोद सूनी तो किसी का उजड़ गया मांग ; हाय !  रे शराब

जहरीली शराब ने निगल ली 22 जाने ; किसी की हुई गोद सूनी तो किसी का उजड़ गया मांग ; हाय ! रे शराब

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक, इसुआपुर मढौरा एवं अमनौर क्षेत्रों में ज़हरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में उपचाररत हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि सोमवार की रात्रि सभी ने एक साथ इसुआपुर थाना अंतर्गत डोइला गांव में देसी शराब पी थी.

वहीं कुछ लोगों ने मशरक थाना अंतर्गत गांछी में देसी शराब पी थी. जिसके बाद मंगलवार की सुबह से सभी की स्थिति बिगड़नी शुरू हो गई और देखते ही देखते उन क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें पहले निजी अस्पतालों में उपचार कराया गया. लेकिन, जैसे ही दो व्यक्ति की मौत हुई. सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए दो दर्जन लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.

जिसमें से प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन एक-एक कर मौतों की संख्या एक-एक कर 22 तक पहुंच गई है. हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन मौतों को संदिग्ध मान रही है. लेकिन सारण डीएम राजेश मीणा के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर मौतों के पीछे जहरीली शराब होने के कारण से इनकार भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतों के पीछे जहरीली शराब भी कारण हो सकता है. है फिलहाल जांच जारी है.


सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों की सूची

1 संजय कुमार सिंह पिता- वकील सिंह, डोयला
2 हरेंद्र राम, पिता- गणेश राम, मशरक तख्त
3 भरत साह, पिता- गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
4 शैलेंद्र राय, पिता- दीनानाथ रार बहरौली मशरक
5. मोहम्मद नसीर, पिता – शमशुद्दीन मिया, तख्त मशरख
6 विचेन्द्र राय, पिता- नरसिंह राय, डोयला इसुआपुर
7 रामजी साह, पिता – गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
8 अजय गिरि, पिता- सूरज गिरि, बहरौली, मशरक


9 मनोज कुमार, पिता- लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
10 भरत राम, पिता – मोहर राम, मशरक तख्त
11 कुणाल सिंह, पिता- जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक
12 जयदेव सिंह, पिता- विन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरख
13 अमित रंजन सिन्हा, पिता- देवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर

14 गोविंदा राय, पिता – घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक

15 रमेश राम,पिता- कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक

16 ललन राम, पिता- स्व करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख
17 प्रेमचंद, पिता- मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
18 दिनेश ठाकुर, पिता- अशरफी ठाकुर, महुली, इसुआपुर


19.-चंद्रमा राम, पिता- हेमराज राम, मशरक
20 विक्की महतो, पिता- सुरेश महतों, मढ़ौरा
21 मुकेश शर्मा, पिता- बच्चा शर्मा, हनुमान गंज मशरक
22 विश्वकर्मा पटेल, पिता- जटा साह मलमलिया मशरक

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़