CHHAPRA DESK – सारण जिले में रात होते-होते मौतों की संख्या 23 तक पहुंच गई. मृतक के परिजनों में जहां मातम पसरा हुआ है. वहीं जिले के हर एक व्यक्ति के जुबान पर सिर्फ जहरीली शराब की चर्चा है. लोग आक्रोशित हैं. जिसका एक नमूना मशरक थाना क्षेत्र में सड़क जाम कर आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन भी है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई. जबकि जहरीली शराब से मौतों की संख्या अभी बढ़नी बाकी है. वहीं छपरा की जनता नीतीश सरकार से 23 मौतों का हिसाब मांग रही है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि जो लोग कल 10 से ₹20 में शराब पीकर आते थे आज उसके बदले 50 से ₹100 उनको चुकाने पड़ते हैं और वह भी इस प्रकार मौत के रूप में. नीतीश सरकार भले ही शराबबंदी का ढोल पीट रही है, लेकिन गली-गली शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जिसका खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है.
बता दें कि जिले के मशरक, इसुआपुर मढौरा एवं अमनौर क्षेत्रों में ज़हरीली शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में उपचाररत हैं, जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
सारण में जहरीली शराब से हुई मौतों की सूची
1 संजय कुमार सिंह पिता- वकील सिंह, डोयला
2 हरेंद्र राम, पिता- गणेश राम, मशरक तख्त
3 भरत साह, पिता- गोपाल साह, शास्त्री टोला , मशरक
4 शैलेंद्र राय, पिता- दीनानाथ रार बहरौली मशरक
5. मोहम्मद नसीर, पिता – शमशुद्दीन मिया, तख्त मशरख
6 विचेन्द्र राय, पिता- नरसिंह राय, डोयला इसुआपुर
7 रामजी साह, पिता – गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक
8 अजय गिरि, पिता- सूरज गिरि, बहरौली, मशरक
9 मनोज कुमार, पिता- लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक
10 भरत राम, पिता – मोहर राम, मशरक तख्त
11 कुणाल सिंह, पिता- जद्दु सिंह, यदु मोड़ , मशरक
12 जयदेव सिंह, पिता- विन्दा सिंह, बेन छपरा, मशरख
13 अमित रंजन सिन्हा, पिता- देवेन्द्र सिन्हा, डोयला, इसुआपुर
14 गोविंदा राय, पिता – घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक
15 रमेश राम,पिता- कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक
16 ललन राम, पिता- स्व करीमन राम, शियरभुक्का, मशरख
17 प्रेमचंद, पिता- मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
18 दिनेश ठाकुर, पिता- अशरफी ठाकुर, महुली, इसुआपुर
19.-चंद्रमा राम, पिता- हेमराज राम, मशरक
20 विक्की महतो, पिता- सुरेश महतों, मढ़ौरा
21 मुकेश शर्मा, पिता- बच्चा शर्मा, हनुमान गंज मशरक
22 विश्वकर्मा पटेल, पिता- जटा साह मलमलिया मशरक
23 जयप्रकाश, पिता- शशि भूषण, गोपालवाड़ी मशरक