CHHAPRA DESK – छपरा शहर में हैवेल्स कंपनी का नकली वायर बेचे जाने की सूचना के बाद हैवेल्स कंपनी के डिप्टी मैनेजर छपरा पहुंचे. जहां उनके द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार को पकड़ा गया. मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवान बाजार चौक के समीप की है. जहां विकास इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से पुलिस ने हैवेल्स कंपनी के 8 पैकेट वायर जब्त किया. इस मामले में कंपनी के डिप्टी मैनेजर विवेक वशिष्ठ के बयान पर भगवान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दर्ज प्राथमिकी में कंपनी के मैनेजर के द्वारा बताया गया है कि उन्हें की न्यूज़ पहले लिखित शिकायत मिली थी कि भगवान बाजार स्थित विकास इलेक्ट्रिक दुकान पर हैवेल्स कंपनी का डुप्लीकेट वायर बेचा जा रहा है. इस सूचना के बाद वह भगवा थाना पहुंचे जहां उनके द्वारा पुलिस बल के साथ उक्त दुकान पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान जब कंपनी की जाती गई तो उन्होंने पाया कि 8 बॉक्स हैवेल्स कंपनी के डुप्लीकेट वायर बरामद किए गए. जिसके बाद थाना पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.