छपरा में पूर्व मुखिया पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली

छपरा में पूर्व मुखिया पुत्र को अपराधियों ने मारी गोली

CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत छितरवलिया बाजार के समीप अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पुत्र को गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जख्मी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली मनोहर पंचायत की पूर्व मुखिया तैबुन खातून का पुत्र तौरेज आलम बताया गया है.

घटना तब हुई जब तौरेज आलम एकमा निबंधन में कार्य कराने के बाद पुन: बनियापुर बाइक से जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने उसे ओवरटेक कर गोली मार दिया. इस सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. मामला कहीं न कहीं पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़