CHHAPRA DESK – घर से अपनी दो सगी छोटी बहनों को साथ लेकर स्कूल के लिए निकली 11 वर्षीय छात्रा रास्ते से गायब हो गई. घटना मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के साढा खेमाजी टोला का है. परिवार वालों का आरोप है कि उसका अपहरण किया गया है. इस संबंध में अपहृत युवती की मां ने मुफ्फसिल कांड संख्या 913/22 के तहत नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि मेरी तीन बेटियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी की उम्र 11 साल है जो अपनी दो छोटी बहनों को आए दिन रोज की तरह साथ लेकर पास के स्कूल जाने के निकली, किन्तु छुटी होने पर केवल मंझली और छोटी बेटी ही घर वापस आई. बड़ी बेटी का कोई पता नहीं चला तो स्कूल जाकर पूछा गया तो बताया गया कि वह स्कूल आई ही नहीं थी. जिसके बाद पीड़िता के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री का रास्ते से अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है