छपरा में मुखिया प्रत्याशी सह प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या ; अस्पताल में परिजनों ने सबको पीटा, जमकर काटा बवाल

छपरा में मुखिया प्रत्याशी सह प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या ; अस्पताल में परिजनों ने सबको पीटा, जमकर काटा बवाल

CHHAPRA DESK- छपरा में मुखिया प्रत्याव सह प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. गोली उसके सिर में मारी गई थी. परिवार वाले आननफानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार वलों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी. मृतक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज वह देवरिया गांव स्थित घर के समीप खड़ा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसके समीप पहुंच उसकज सिर में गोली मार दी. जबतक लोग समझ पाते तबतक अपराधी फरार हो गये.

जिसके बाद परिजन उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक कज द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं परिजनों का आक्रोश अस्पताल कर्मियों पर ही टूट पड़ा. जिसके बाद चिकित्सक ईमरजेंसी वार्ड से भाग खड़े हुए और आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. यहां तक की नर्सों तक को पीटा गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़