दो आभूषण दुकानों से चोरी के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

दो आभूषण दुकानों से चोरी के बाद आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

CHHAPRA DESK- सारण जिले के गड़खा बाजार अंतर्गत छपरा रोड में दो आभूषण दुकानों का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 50 हजार नगद सहित लाखों रुपए के सोने और चांदी की आभूषण चोरी कर ली गई. जिसके विरोध में गड़खा बाजार के व्यवसायियो ने करीब एक घंटे तक गड़खा शहीद चौक पर सड़क जाम कर प्रशासन की विफलता के खिलाफ आगजनी व विरोध प्रदर्शन किया प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीराजपुर निवासी मुक्तिनाथ साह और गड़खा निवासी राहुल सोनी की दुकान से चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में दुकानदार मुक्तिनाथ साह ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर चले गए. सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था तथा दुकान से 45 ग्राम सोना 125 ग्राम चांदी और गल्ले में रखें 50 हजार रुपये नकद गायब थे.

वही दूसरे दुकानदार राहुल कुमार सोनी ने बताया कि गणपति ज्वेलर्स नामक दुकान से 400 ग्राम चांदी के पायल, बिछिया और सीकरी चोरी हो गई थी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर जांच पड़ताल की तथा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना घटने लगी है. जिसमें पुलिस की लापरवाही है. पुलिस रात्रि गस्ती तेज करें तथा इस घटना में शामिल चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़