यह जहरीली शराब से मौत नहीं नरसंहार है, नीतीश दे इस्तीफा : सुशील मोदी

यह जहरीली शराब से मौत नहीं नरसंहार है, नीतीश दे इस्तीफा : सुशील मोदी

CHHAPRA DESK – भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सारण जिले में जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से मुलाकात की. इस क्रम में वह मशरक प्रखंड पहुंचे. उस दौरान सुशील मोदी के साथ स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व विधायक जनक भी मौजूद रहे. सुशील मोदी के सामने मृतको के परिजनों ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए.

परिजनों ने कहा कि रातभर अस्पताल मे रहे लेकिन अगले दिन मौत होने पर पोस्टमार्टम नहीं करने दिया गया. कुछ लोग सादे लिबास मे थे और उन लोगो ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. सुशील मोदी ने कहा कि यह हादसा नहीं नरसंहार है और नीतीश कुमार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सुशील मोदी ने कहा की गोपालगंज मे जब शराब कांड हुआ था तो 12 लोगो को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा मिला था.

तो फिर अब देने मे क्यों इंकार कर रहे है. सुशील मोदी ने कहा कि बीजेपी और स्थानीय सांसद की तरफ से पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा. जिसके बाद वह इसुआपुर प्रखंड पहुंचे जहां जहरीली शराब पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. बताते चलें कि जहरीली शराब से इसुआपुर प्रखंड में अब तक 18 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

इन परिवारों को संताना देने के लिए भाजपा के अनेकों नेता इसुआपुर पहुंच चुके हैं. सुशील कुमार मोदी के साथ पीड़ितों के घर भ्रमण करने वालों में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, मंडल अध्यक्ष शारदानंद सोनी, भाजपा नेता धीरज सिंह के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.

वही पीड़ित परिजनों को उनके आगमन का कोई लाभ नहीं मिल सका है. मृतक के परिजनोंको का कहना है यह बड़े-बड़े नेता हम लोगों के घर आ रहे हैं. जिससे हम लोगों को इनसे सहायता मिलने की उम्मीद लगी रहती है, लेकिन यह नेता आते हैं और घटना कैसे घटी यह पूछ कर चले जाते हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़