भूमि विवाद में महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या ; ससुर घायल

भूमि विवाद में महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या ; ससुर घायल

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला की लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वही उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके ससुर का उपचार चल रहा है.

मृत महिला मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई गई है. वहीं घायल व्यक्ति उसके ससुर अंबिका यादव बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंबिका यादव का गांव के ही कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था. आज सुबह जब उनकी पतोहू घर से बाहर कूड़ा फेंकने गई थी, तभी पड़ोसियों ने उसे पकड़कर लाठी-डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया.

सूचना के बाद वह भी मौके पर पहुंचे तब उनके ऊपर भी लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. गंभीर स्थिति में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने सविता देवी को मृत घोषित कर दिया. वही अंबिका यादव का उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस मामले में जख्मी अंबिका यादव ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों के साथ उनका विवाद चल रहा था. इसको लेकर उनके बहू की पड़ोसियों के द्वारा लाठी डंडे से पीट कर हत्या की गई है. जिनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं जा रही है. वहीं महिला की मृत्यु का समाचार मिलते हैं घरवाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और रोना -पीटना लग गया.

 

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़