छपरा शहर की बिजली 22 दिसंबर को दिन में चार घंटे रहेगी गुल

छपरा शहर की बिजली 22 दिसंबर को दिन में चार घंटे रहेगी गुल

CHHAPRA DESK – छपरा शहर की बिजली 22 दिसंबर को दिन में चार घंटे गुल रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि 132 kva तेलपा ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. जिसको लेकर 22 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक 132 kv तेलपा ग्रिड को बंद रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि तेलपा ग्रिड के 132 केवी बस बार में कार्य किया जाना है. जिसके कारण पूरे छपरा शहर की विद्युत आपूर्ति दिन में चार घंटे बाधित रहेगी. छपरा शहर के उपभोक्ता इस समय से पूर्व विद्युत संबंधित अपने कार्यों को निपटा लें. उस समय के बाद सामान्य रूप से बिजली की सप्लाई प्रारंभ की जाएगी.

Loading

22
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़