अभाविप ने प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर किया जारी

अभाविप ने प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर किया जारी

CHHAPRA DESK – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी, प्रांत संगठन मंत्री डॉ सुग्रीव कुमार एवं जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शहर के राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में अभाविप के 05-08 जनवरी 2023 को छपरा में आयोजित होने जा रहे 64वें प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया. पोस्टर विमोचन के उपरांत अभाविप कार्यकर्ताओं ने छात्रों को अधिवेशन में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया.

बताते चलें कि विद्यार्थी परिषद के लगभग 1500 से अधिक कार्यकर्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा छात्र-छात्रा छपरा में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेंगे। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले अभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में राज्यभर के विभिन्न जिलों के छात्र सहभागिता करते हैं तथा विविध क्षेत्रों से आनेवाले छात्रों का अद्भुत संगम इन अधिवेशनों में देखते ही बनता है.

पोस्टर विमोचन के अवसर पर अभाविप की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. ममता कुमारी ने बताया कि राष्ट्र हित और छात्र हित के विभिन्न प्रस्ताव इस अधिवेशन में छात्रों द्वारा पारित किए जाएँगे. छात्रों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों के संदर्भ में यह अधिवेशन राज्य के युवाओं को दिशा देने का काम करेगा.


इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक व जेपीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, नगर मंत्री रविशंकर चौबे, नगर विस्तारक प्रिंस कुमार, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री रोहित कुमार, राजन कुमार सिंह, रोहित गिरी, गुलशन कुमार, रिविलगंज के नगर मंत्री सचिन चौरसिया, कार्यकर्ता रोहित पाण्डेय, अमर पाण्डेय, नीरज यादव, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, आशीष उपाध्याय, साहिल महाराज, प्रकाश बादल, अपराजिता सिंह, अम्बिका सिंह, अनुकृति कुमारी, श्रेया श्रुति, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी, पूर्व कार्यकर्ता सुमन कुमार, संजीव चौधरी, शांतनु सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन निक्कू, धर्मेंद्र सिंह, अमृतेश, राजीव तिवारी, पूर्व प्रदेश सह मंत्री डॉ. चरण दास, जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह, अवधेश रंजन, दिवाकर मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, अंकित सिंह, विष्णु शरण तिवारी, आदि उपस्थित थे.

Loading

Uncategorized