एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर बदमाशों ने उड़ाये ₹33500

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर बदमाशों ने उड़ाये ₹33500

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डाकबंगला चौक के समीप एटीएम कार्ड बदलकर 33500 रूपए उड़ा लिए. इस मामले में स्थानीय थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत मठिया गांव निवासी देवनारायण शर्मा ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वह बीमार हैं. जिसके कारण वह अपने भतीजे को एटीएम से रुपए की निकासी के लिए कार्ड देकर भेजे थे.

वहां पहले से एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था. रुपए की निकासी नहीं होने पर उसने राशि निकालने की बात कह हेराफेरी कर एटीएम अपने हाथ में ले लिया और दूसरा एटीएम भतीजे के हाथ में दे दिया. वहीं थोड़ी ही देर में उसके खाते से 33500 रूपये निकाल लिया गया.

जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो वह अपना कार्ड देखे तो पता चला कि वह दूसरे किसी का कार्ड है. उनका कार्ड बदलकर बदमाशों ने उनके खाते से रुपए गायब कर दिए हैं. इस मामले में थाना पुलिस प्राथमिक दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़