CHHAPRA DESK – छपरा-बनियापुर मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना अंतर्गत खबसी मंदिर के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है.
वही शव कघ शिनाख्त नहीं होने के बाद गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि वह युवक सड़क से जा रहा था, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा है.
इस मामले में बनियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक अज्ञात युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर आसपास के गांवों में प्रयास किया जा रहा है.