CHHAPRA DESK – N.E रेलवे मजदूर यूनियन के मैनेनिकल एवं आउटडोर शाखा के कार्यकारणी की बैठक छपरा जंक्शन स्थित मैकेनिकल शाखा आयोजित की गई. जिसमे दोनो शाखा के पदाधिकारी एवं कार्यकारणी के सदस्यों ने भाग लिया. दोनो शाखा के पदाधिकारियो ने वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री N.B सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राणा राकेश रंजन, संयुक्त मंडल मंत्री चंद्रशेखर सिंह का गाजे-बाजे के साथ छपरा जंक्शन पर स्वागत किया और भारी संख्या में जुलुश के साथ स्टेशन परिसर एवं रेलवे कालोनी होते हुए जुलुश निकाला जो सभा स्थल मैकेनिकल शाखा पर पहुंचा. जिसमे सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया.
सभा मे APS वापस कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग की एवं रेलवे में नितिकरण एवं निगमीकरण का पुरजोर विरोध किया. साथ ही रेलवे कर्मचारियों का भत्ता कटौती बंद करने एवं छपरा जंक्शन पर नये आवास का निर्माण कराने की मांग किया. वहीं रेलवे अस्पताल में महिला डॉक्टर की स्थायी नियुक्ति करने, वहां जांच एवं x-ray करने की व्यवस्था की मांग की. मौके पर
सीएस सिंह, डीके सिंह, अमरनाथ सिंह, शशि भूषण प्रसाद, विजय कुमार यादव, राकेश कुमार, पंकज सिंह, समरेन्द्र कु मान सिंह यादव, ज्ञानी राम, नितिश कुमार, राजेश कुमार, रितेश विभु, शेषनाथ सिंह, निर पासवान, कमाल हैदर, कुणाल, दुखन राम, ममता कुमारी, डीएम सिंह, रंजीत कुमार, निकिल राजिव रंजन, मिथलेश कु प्रसाद, धिरज कुमार, निरज कुमार, काशीनाथ प्रसाद, निरण कुमार, प्रशान्त कुमार, सचिन कुमार, शशि, अरविंद राय, मनोज कुमार, मुस्ताक अहमद, कवि राजिव कुमार, के चौधरी, रविशंकर प्रसाद, संजीव किशोर, सुभान्सु राज, संतोष प्रसाद, गोविंदा चौधरी, अरुण ओम सिंह, एसके तिवारी, सीएस सिंह, भरत जगत, राजन सिंह, धनन्जय सिंह, राकेश रोशन, विनय पान्डेय आदि मौजूद थे.